Saturday, July 5, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

आज 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के प्रांगण में “सी” प्रमाण पत्र पास सभी कैडेटों को समारोह आयोजित कर प्रमाण पत्र वितरण किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ के प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद उपस्थित हुए। जबकि समारोह के अध्यक्षता 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल अजय कुमार झा ने की। कर्नल झा ने बताया कि पिछले वर्ष हमारे बटालियन से 61 कैडेटों ने ” सी” प्रमाण पत्र की परीक्षा गया में दी थी उसमें 31 कैडेट पास हुए थे। उन्होंने बताया सी सर्टिफिकेट पास करने पर सेना में जीडी में परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती है साथ ही सैनिक और अर्धसैनिक बल में भी काफी छूट मिलती है विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में भी ” सी” प्रमाण पत्र धारियों को स्पेशल छूट नामांकन में दी जाती है एन डी ए और सी डी एस के माध्यम से सेना में ऑफिसर बनने के लिए भी काफी अवसर दिए जाते हैं मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद ने सभी कैडेटों को हौसला बढ़ाते हुए “सी” प्रमाण पत्र पास करने पर उन्हें बधाई दी और कहा कि इस सर्टिफिकेट का सदुपयोग आप लोग अपने जीवन में करें ऊंचाई पर पहुंचे और अपने कॉलेज अपने बटालियन अपने जिला और राज्य का नाम रोशन करें। हाथों में “सी” प्रमाण पत्र लिए कैडेट काफी खुश नजर आ रहे थे इसमें सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा, अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज बाढ़, किसान कॉलेज सोहसराय, जीडीएम कॉलेज हरनौत, के के दिनों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही, कैप्टन डॉ अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी ,केयरटेकर गीतांजलि लिपिक विजय शंकर प्रसाद, सतीश कुमार ,सचिन कुमार , सूबेदार उमेश कुमार, नर बहादुर थापा, हवलदार राजेश कुमार, मुकेश कुमार, डॉ राजीव रंजन, पितांबर, सुशील कुमार पूर्व सीनियर कैडेट बलवीर कुमार, अंकित कुमार ,टुनटुन कुमार,आदि सैकड़ों कैरेट और दर्जनों सेना के जवान इंस्टेक्टर मौजूद थे

"सी" प्रमाण पत्र पास सभी कैडेटों को समारोह आयोजित कर प्रमाण पत्र वितरण
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments