हिलसा ( नालन्दा ) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों ( मतदाता सूची ) का विशेष पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है . इसी कड़ी में दिनांक 7/11/2021( रविवार ) एवं 21/11/2021 ( रविवार ) को ज़िले के सातो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलेगा . ख़ासकर युवा वर्ग इस अवसर का लाभ उठाएँ और मतदाता होने का गौरव प्राप्त करें ! उक्त बातों की जानकारी चुनाव आयोग के ज़िला ब्राण्ड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते हुए आम जन को दी. उन्होंने कहा कि मतदान हेतु निर्धारित आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक – युवती पंजीकरण के पात्र होते हैं . ऐसे लोगों को अपने बूथ पर रविवार को लगने वाले विशेष शिविर में पहुँचना चाहिए . डा. मानव ने कहा कि इसके अलावा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की भी सुविधा ली जा सकती है.
विशेष शिविर में पहुँच मतदाता सूची में जुड़वाएँ
RELATED ARTICLES