बिहारशरीफ नालंदा – जय गोविंद सिंह यादव थानाध्यक्ष यातायात ने बताया की आज दिनांक 11/02/2021 को खंदक मोड़ के पास वाहन चेकिंग की गई जिसमें 18 मोटरसाइकिल से बिना हेलमेट के 18000 रुपए तथा 1 मोटरसाइकिल से 2000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। एवं लहैरी थाना से भरावपर अस्पताल चौराहा भैंसासुर अंबैर चौक होते हुए गढ़पर के रास्ते खंदक मोड़ तक 10 वाहनों का नो पार्किंग का चलान काटा गया जिसमें 7 मोटरसाइकिल तथा 3 फोर व्हीलर कुल 10 वाहनों से 5000 रुपए कुल 28 वाहनों से 25000 रुपए का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया ।
