महापुरुष गुरुसहाय बाबू को सम्मान देना होगा।
बिहारशरीफ:- महापुरुष गुरुसहाय बाबू को सम्मान दिलाने के लिए बिहारशरीफ के दुर्गा मैरिज हॉल नाला रोड 22 जनवरी 2025 बुधवार समय 11:00 बजे दिन में बैठक होगी।
वरिष्ठ नेता सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर प्रसाद अनिल पटेल रामदेव चौधरी मीडिया को बताएं कि महान किसान नेता, त्रिवेणी संघ के संस्थापक पूर्व राजस्व मंत्री गुरु सहाय लाल पिछड़ा वर्ग में देश के अग्रणी नेताओं में थे गुरसहाय बाबू के नाम पर राजधानी पटना में गांधी मैदान के निकट और बिहार शरीफ में भव्य स्मृति भवन बनाने की मांग बिहार सरकार से पूर्व से किया जा रहा है गुरसहाय बाबू के अनुयाई जदयू को वोट देते आ रहे हैं उपेक्षा का ही भाव है कि जदयू ने गुरसहाय बाबू के सम्मान में आज तक कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया।
इस बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर जगदीश प्रसाद पूर्व राजद प्रत्याशी नालंदा विधानसभा मृत्युंजय कुमार सामाजिक कार्यकर्ता कल्लू सिंह किसान नेता अमेरिका महतो किसान नेता इंद्रदेव राय किसान मजदूर नेता अनिल पटेल सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु देव प्रसाद पूर्व मुखिया मंजय कुमार किसान नेता सिद्धनाथ कुमार किसान नेता मोहम्मद अब्दुल्ला सामाजिक कार्यकर्ता शिवकुमार यादव शिक्षाविद शाहनवाज नरेंद्र पासवान रामदेव चौधरी शिवकुमार कुशवाहा समेत कई जिलों के सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेने की सहमति दी है। इस बैठक में आपकी उपस्थिति आवश्यक है ताकि ठोस निर्णय लिया जा सके और आंदोलन का रूपरेखा तय किया जा सके।