हिलसा( नालंदा ) स्थानीय बस स्टैंड स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव एवं निदेशक मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया विधिवत उद्घाटन किया . डॉ. आशुतोष मानव ने प्रतिभा को सराहा प्रदर्शनी में शामिल दर्जनों बच्चों ने स्वनिर्मित प्रोजेक्ट एवं पेण्टिंग से अभिभावकों एवं आम जन का ध्यान आकृष्ट कराया. इस दौरान राहुल, निक्की, ख़ुशी, प्रेम कुमार, पल्लवी बागवा समेत दर्जनों मेधावी छात्र छात्राओं ने कई तरह के वैज्ञानिक प्रयोग कर अपने अंदर छुपी योग्यता का बखूबी प्रदर्शन किया जिसे लोगों ने ख़ूब सराहा. इस मौक़े पर समाजसेवी डा. मानव ने कहा कि कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों की छुपी प्रतिभाएँ न केवल सामने आती हैं बल्कि उनमें राष्ट्र सेवा की भावना भी विकसित होती है. उन्होंने निदेशक मृत्युंजय कुमार के इस प्रयास की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होते रहने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. इस दौरान छात्र – छात्राओं द्वारा बनाया गया वर्षा पानी संग्रह प्रोजेक्ट, पन बिजली , पवन चक्की, सोख्ता के माध्यम से भूमिगत जल के स्तर को बढ़ाने का प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी एवं ग्राम का प्रोजेक्ट, गाँवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने तथा विभिन्न सरकारी योजनाएँ जैसे जल जीवन हरियाली को असरदार बनाने सम्बंधी प्रोजेक्टों ने अभिभावको को ख़ासा प्रभावित किया. इसके अलावे दहेज प्रथा उन्मूलन, नशाखोरी, अशिक्षा जैसे सामाजिक समस्याओं को लेकर भी बच्चों ने पेण्टिंग के माध्यम से अपनी आवाज़ बुलंद की जिसकी सराहना मुक्त कंठ से की गई. प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौक़े पर निदेशक मृत्युंजय कुमार के अलावे प्राचार्या बीणा कुमारी, रजनीकान्त, पिंटू कुमार, पप्पू प्रदीप, प्रियंका कुमारी, शम्भु गुप्ता, सौम्या कुमारी, मो. नाहिर, हरिओम प्रसाद अदि उपस्थित थे.
