
जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री हरिप्रसाथ एस ने आज आगामी पैक्स निर्वाचन एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।15 फरवरी को विभिन्न प्रखंडों के 15 पैक्सों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए मतदान होना है। वस्तुतः 18 पैक्सों में निर्वाचन होना था, जिसमें से 3 पैक्स- गोमहर पैक्स एकंगर सराय, नई पोखर पैक्स राजगीर एवं नगर पंचायत पैक्स इस्लामपुर में एकल नामांकन होने के कारण पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध रूप से हुआ है। शेष 15 पैक्सों में 15 फरवरी को मतदान होगा। इन सभी पैक्सों के लिए कुल 57 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रातः 6:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक होगा तथा मतदान के तुरंत बाद उसी दिन मतगणना की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।पैक्स का निर्वाचन स्थानीय एवं जमीनी स्तर पर होता है, इसलिए विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से सभी संबंधित पदाधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया आगामी 16 फरवरी को सरस्वती पूजा का आयोजन निर्धारित है। इस अवसर पर गृह विभाग द्वारा प्राप्त सभी निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
सरस्वती पूजा के अवसर पर डीजे का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इसलिए पूजा से पूर्व ही सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर इस आशय की जानकारी उन्हें देने का निर्देश दिया गया। किसी भी तरह के जबरन चंदा वसूली पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया। ऐसा कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
सभी जगह स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को लगातार सजग सतर्क रहते हुए चौकसी बरतने को कहा गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को लगातार भ्रमणशील रहकर चौकसी एवं निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।